न्यूयॉर्क: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को 'स्कैम आर्टिस्ट' (Scam Artist) कहने वाली लेखिका मारिया स्मिथ (Mariah Smith) ने माफी मांगी है. स्मिथ ने ट्वीट कर कहा,"मैं तहे दिल से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) और उन पाठकों से माफी मांगती है, जो मेरे शब्दों से आहत हुए हैं. मैं सेक्सिज्म (Sexism), जीनोफोबिया (Xenophobia), रेसिज्म (Racism) की निंदा नहीं करती, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं जो मैंने लिखा है और मैं गलत थी, मैं माफी चाहती हूं."
प्रियंका और अमेरिकन गायक निक जोनस की भारत (India) में शादी को लेकर नफरत भरा लेख लिकने के संबंध में लेखिका ने माफी मांगी है. इस लेख में स्मिथ की राय में प्रियंका आधुनिक युग की स्कैम आर्टिस्ट हैं. लेख में लिखा गया, "बीते शनिवार को निकोलस जोनस की इच्छा के विपरीत उन्हें एक धोखेभरे संबंध में बांधकर उनसे शादी की गई. मैं बताती हूं क्यों."
— mariah smith (@mRiah) December 7, 2018
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने की प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ लिखे गये आर्टिकल की आलोचना
स्मिथ कहती हैं कि सिर्फ पैसे कमाने के लिए यह हाई प्रोफाइल शादी हुई. इस लेख की सोनम कपूर, स्वरा भास्कर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भी निंदा की. चौतरफा आलोचना के बाद 'द कट' ने इस लेख को वापस ले लिया था और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी.