बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में अपना नाम बना रही हैं. लेकिन अब प्रियंका अपने करियर में एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में अपने नए बिजनेस की नींव रखी है. उन्होंने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्तरां की शुरुआत की है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर रेस्तरां की फोटो शेयर की है. जिसका नाम उन्होंने SONA रखा है. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग पूजा की फोटो शेयर की है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने ये फोटो साल 2019 में ली थी. जब उन्होंने रेस्तरां के लिए शॉप खरीदा था.
प्रियंका चोपड़ा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं आपके सामने SONA पेश करके खुश हूं. न्यूयॉर्क में एक नया रेस्टोरेंट जहां भारतीय खाने का प्यार डाला गया है. भारत के खानों का स्वाद और फ्लेवर्स मिलेगा. शेफ हरी नायक बेहद ही प्रतिभाशाली हैं. जिन्होंने सबसे जायकेदार और इनोवेटिव मेन्यू तैयार किया है.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के साथ कई बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं. 'पर्पल पेबल्स पिक्चर्स' नाम से प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस है. जिसके अन्दर वपो अब तक कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं.