प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही ऑस्कर (Oscar) नॉमिनेशन का ऐलान किया. जिसके चलते दोनों ने खूब खबरें भी बनाई. आखिरकार प्रियंका और निक ने इस नॉमिनेशन को एक उपलब्धि के तौर पर माना. लेकिन इस मजे में किरकिरी का काम किया ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर पीटर फोर्ड के ट्वीट ने. उनके एक ट्वीट ने प्रियंका और निक के काम पर उंगली उठाई. जिसके बाद नाराज एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि पीटर को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर पीटर फोर्ड ने ट्वीट करके लिखा कि मैं इन दोनों का अनादर नहीं करना चाहता हूं. लेकिन फिल्मों में उनके योगदान को देखकर नहीं लगता कि वो ऑस्कर नॉमिनीज करने के लायक है. पीटर के इस सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि किसी की काबिलियत पर आपको विचारों को जरूर पसंद करूंगी. ये है मेरे 60 से ज्यादा फिल्में. आपके लिए.
Would love your thoughts on what qualifies someone. Here are my 60+ film credentials for your adept consideration @mrpford https://t.co/8TY2sw1dKb pic.twitter.com/T8DnQbtXZG
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 16, 2021
हालांकि इसके बाद भी पीटर ने ट्वीट करके लिखा कि मेरे विचार अब भी नहीं बदले हैं. लेकिन ये अलग अनुभव है जब 27, 000, 000 फॉलोवर्स वाले शख्स के फैंस आपको पीछे पड़ जाए. वैसे पीटर ने अपने सभी ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
आपको बता दे कि इस बार का ऑस्कर खिताब प्रियंका चोपड़ा के लिए खास है उनकी फिल्म द वाईट टाइगर 2 कैटेगरी में नॉमिनेटेड है.