प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ पूरी की, जल्द होगी प्रकाशित
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagra, Twitter)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मंगलवार को खुलासा किया उन्होंने अपने संस्मरणों पर आधारित किताब ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) को पूरा कर लिया है और यह जल्द ही प्रकाशित होगी. ‘अनफिनिश्ड’ 38 वर्षीय अभिनेत्री के निजी आलेखों, कहानियों और विचारों का संग्रह है जिसका प्रकाशन पेंग्विन रेंडम हाउड इंडिया (Penguin Random House India) करेगा.

अभिनेत्री ने ट्विटर पर कहा कि यह किताब नितांत निजी और अंतरावलोकन वाले क्षणों की उपज है. उन्होंने लिखा कि ‘अनफिनिश्ड’ पूरी हो गयी है, अभी आखिरी पांडुलिपी भेजी है. आप सभी से इसे साझा करने से खुद को रोक नहीं सकती. 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उनके संस्मरण का प्रत्येक शब्द अंतरावलोकन की उपज है और उनकी जिंदगी को दर्शाने वाला है. यह भी पढ़े: Sophie Turner Blessed with Baby Girl: प्रियंका चोपड़ा बनीं चाची, जेठानी सोफी टर्नर ने दिया बेटी को जन्म 

प्रियंका ने 17 साल की उम्र में मनोरंजन उद्योग में कदम रखा जब वह मिस इंडिया चुनी गई और इसके बाद मिस वर्ल्ड बनीं. उन्होंने ‘ऐतराज’, ‘बर्फी’, ‘सात खून माफ’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें एबीसी के शो ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति हासिल हुई. इसके अलावा उन्होंने ‘बेवॉच’ फिल्म से हॉलीवुड फिल्मों में करियार की शुरुआत की और इसके बाद ‘ ए किड लाइक जैक’ फिल्म में भी काम किया. लेखक अरविंद अडिगा की किताब ‘व्हाइट टाइगर’ पर बन रही नेटफ्लिक्स की फिल्म में भी अभिनेत्री नजर आएंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)