Priyaank Sharma and Shaza Morani Wedding: प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी की हिन्दू वेडिंग सेरेमनी को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने पब्लिक फंक्शन्स में सीमित लोगों को उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है. प्रियंक और शजा कानूनी रूप से शादीशुदा हैं. इन्होंने पिछले साल कोर्ट मैरिज की थी.
प्रियंक और शजा ने अब अपने करीबियों के लिए मालदीव में शादी का कार्यक्रम आयोजित किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शजा के अंकल मोहम्मद मोरानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हम कानून का सम्मान करते हैं और किसी को भी खतरे में नहीं डालना चाहते हैं."
View this post on Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि हिंदू वेडिंग सेरेमनी को 5 मार्च के लिए तय किया गया था. सभी मेहमानों के मालदीव से लौटने के बाद शादी समरोह का आयोजन इस दिन किया गया था.
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पहले इन कार्यक्रमों के लिए 250 लोगों की लिमिट तय की गई थी लेकिन अब उसे दोबारा 50 कर दिया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि प्रियंक और शजा की शादी की नई तारीख जल्द ही तय की जाएगी.