प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम गायन को बताया शानदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits- PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को लंदन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और अन्य भारतीय कलाकारों के साथ भारत के दिग्गज वायलिन वादक डॉ. एल. सुब्रमण्यम (L. Subramaniam) द्वारा प्रधानमंत्री के पसंदीदा मंत्र 'वसुधैव कुटुम्बकम' (Vasudhaiva Kutumbakam) के नए गायन की सराहना की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "शानदार प्रस्तुतीकरण! यह वसुधैव कुटुम्बकम के संदेश को अच्छी तरह से व्यक्त करता है. जो लोग इसका हिस्सा हैं, उनके द्वारा बेहतरीन प्रयास."

सुब्रमण्यम द्वारा 22 मई को एक पोस्ट में मोदी को टैग किया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट में वायलिन वादक ने लिखा था, "मैंने भारत सिम्फनी वसुधैव कुटुम्बकम जारी की है, जिसे लंदन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और प्रसिद्ध कलाकार पं. जसराज, पं. बिरजू महाराज, बेगम परवीन सुल्ताना, के जे येसुदास, एसपीबी, कविता के साथ मिलकर तैयार किया गया। मैं इसे हमारे देश और माननीय प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित कर रहा हूं." यह भी पढ़े: देश की खबरें | नरेंद्र मोदी के भारत को कोई भी आंख नहीं दिखा सकता : रविशंकर प्रसाद

प्रधानमंत्री मोदी ने कई राष्ट्रीय और वैश्विक प्लेटफार्मों पर इस मंत्र को विभिन्न अवसरों पर कहा है. यह एक संस्कृत वाक्यांश है, जिसका अर्थ है 'विश्व एक ही परिवार है.'