![सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर प्रकाश राज का बड़ा बयान, कहा- ये बच्चा नेपोटिज्म के आगे हार गया सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर प्रकाश राज का बड़ा बयान, कहा- ये बच्चा नेपोटिज्म के आगे हार गया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/prakash-raj-380x214.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) अब हमारे बीच नहीं रहें. रविवार को उन्होंने बांद्रा (Bandra) स्थित अपने घर में फांसी लगाकर कर जान दे दी. उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद तमाम लोग सोशल पर अपनी प्रतिकिया देते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रकाश राज ने सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें सुशांत नेपोटिज्म (Nepotism) पर बातें करते दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा कि नेपोटिज्म से मैं भी होकर गुजरा हूं. मैंने सर्वाइव कर लिया. मेरे घाव आज भी बेहद गहरे हैं. लेकिन ये बच्चा सुशांत सिंह राजपूत इससे नहीं जीत सका. क्या हम इससे सीख पाएंगे. क्या हम खड़े हो पाएंगे और ऐसे सपनों को मरने नहीं देंगे?
#nepotism I have lived through this .. I have survived ... my wounds are deeper than my flesh ..but this child #SushanthSinghRajput couldn’t.. will WE learn .. will WE really stand up and not let such dreams die .. #justasking pic.twitter.com/Q0ZInSBK6q
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 15, 2020
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक तरफ जहां तमाम लोग शोक जाहिर करते दिखाई दिए. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद अपना गुस्सा फिल्म इंडस्ट्री पर उतरा. कंगाना ने आरोप लगाया कि सुशांत के दिमाग में ये बात डाली गई कि वो कमजोर है. उन्होंने 'काय पो छे', 'छिछोरे' जैसे फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं दिया गया. हम अच्छी फिल्मे करते हैं हमें क्यों नहीं सराहना नहीं मिलती सुपरहिट फिल्मों को फ्लॉप बताते हैं. सुशांत का जाना एक आत्महत्या नहीं मर्डर है. लोगों ने कहां की तुम कुछ नहीं कर सकते वो मान गया उन्होंने उनके जेहन में बिठा दिया की तुम्हारा दिमागी संतुलन खराब है और एक्टर ने उनकी बात मान लिया.