PM Narendra Modi Biopic to Release Again: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'पीएम मोदी बायोपिक' को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. हाल ही में केंद्र सरकार ने अनलॉक 5.0 की घोषणा करते हुए कहा था कि 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत की सीटिंग कैपेसिटी के साथ देशभर में सिनेमाघरों को वापस शुरू किया जाएगा. इसके लिए सुरक्षा के सभी नियमों का भी पालन करना होगा. अब मेकर्स फिल्म 'नरेंद्र मोदी बायोपिक' को 15 अक्टूबर को रिलीज करेंगे.
कोरोना संकट के चलते सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में काम कर रहे लोगों के लिए ये खबर काफी राहतभरी है और अब फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने घोषणा की है कि वो पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म को पुनः रिलीज करने जा रहे हैं.
फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने उनका मुख्य किरदार निभाया था और इसमें उनके सामाजिक राजनीतिक, और आध्यात्मिक सफर को दिखाया गया है. ये फिल्म मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित की गई थी. फिल्म को 24 मई, 2019 में रिलीज किया गया था.