फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई राजनीतिक दलों ने इस फिल्म का विरोध किया था. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी मगर दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस फिल्म को लेकर 8 अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन खबरों की माने तो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की बेंच ने लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दर्ज की गई याचिका पर जल्द सुनवाई करने से माना कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब फिल्म की रिलीज में और देरी हो सकती है.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल तय की गई थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया था. गुरुवार को यह खबर सामने आई थी कि 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म को लेकर सुनवाई होगी. इसलिए फिल्म अब 12 अप्रैल को ही रिलीज होगी. मगर अब जब जल्द सुनवाई होने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि अब रिलीज डेट और टल सकती है.
Supreme Court declines urgent hearing of an appeal filed against the Bombay High Court order which had refused to interfere with the release of the Vivek Oberoi-starrer 'PM Narendra Modi.' pic.twitter.com/Z8z4g58t3F
— ANI (@ANI) April 5, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय (Vivek oberoi) अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार (Omung Kumar) ने किया है. सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को प्रोड्यूस किया है.