PM Modi on Chhaava: पीएम मोदी ने की 'छावा' फिल्म की तारीफ: कहा, पूरे देश में मचा रही धमाल (Watch Video)
Photo- ANI & INSTA

PM Modi on Chhaava: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "छावा" की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में मराठी भाषा ने हमें बहुत समृद्ध साहित्य दिया है. अपनी आधुनिक सोच के कारण मराठी साहित्य ने विज्ञान कथाओं की रचना भी की है. अतीत में महाराष्ट्र के लोगों ने आयुर्वेद, विज्ञान और तार्किक तर्क के क्षेत्र में अविश्वसनीय योगदान दिया है.

''महाराष्ट्र और मुंबई ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों का दर्जा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नई फिल्म छावा इस समय हर जगह सुर्खियां बटोर रही है.''

ये भी पढें: Vicky Kaushal’s Asha Tai Performs ‘Nazar Utarna’ : विक्की कौशल की ‘आशा ताई’ ने ‘छावा’ देखने के बाद उतारी नजर, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

पीएम मोदी ने की 'छावा' फिल्म की तारीफ

'छावा' फिल्म का शानदार कलेक्शन

यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब तक दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है. फिल्म ने अब तक ₹310.5 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष, त्याग और अदम्य साहस को बखूबी दर्शाती है.

'छावा' की स्टारकास्ट और निर्देशन

फिल्म "छावा" का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने किया है और इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. इसमें विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जिनात-उन-निस्सा बेगम, आशुतोष राणा ने हम्बीरराव मोहिते और दिव्या दत्ता ने सोयराबाई का किरदार निभाया है.