नाना पाटेकर (Nana Patekar) और तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का विवाद एक बार फिर गरमाता हुआ नजर आ रहा है. इस बार नाना पाटेकर के एनजीओ (NGO) ने तनुश्री के खिलाफ 25 करोड़ का मानहानि का मुकदमा (Defamation Case) दर्ज कराया है. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर की सामाजिक संस्था 'नाम फाउंडेशन' (Naam Foundation) के खिलाफ कई आरोप लगाए. इस बात को लेकर नाराज नाना पाटेकर और 'नाम फाउंडेशन' के अन्य संचालकों ने एक्ट्रेस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में केस दर्ज कराया.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस केस के बाद अब कोर्ट ने तनुश्री को नाना के एनजीओ के खिलाफ किसी भी तरह का आरोप लगाने से मना किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान तनुश्री कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं और ना ही उनके वकील समय पर पहुंचे. इसके बाद कोर्ट ने 'नाम फाउंडेशन' के हक में आदेश जारी किया. ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट देने पर तनुश्री दत्ता ने किया विरोध
इस संस्था से मौजूद नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे ने कोर्ट में दर्ज अपनी याचिका में कहा कि साल 2015 में शुरू की गई उनकी इस एनजीओ ने महाराष्ट्र के कई सूखा ग्रस्त इलाकों में किसानों की मदद करने का काम किया है और ये इसी तरह जारी है. लेकिन इसे लेकर तनुश्री ने मीडिया में खुलकर आरोप लगाए जिसके चलते उनकी संस्था की छवि खराब हुई है.
ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ मामले में नाना पाटेकर को क्लीन चिट देने पर तनुश्री दत्ता ने किया विरोध
मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कोर्ट के इस फैसले के बाद तनुश्री ने कहा कि वो हार नहीं मानेंगी और इस संस्था के काम करने के तरीकों को लेकर जांच की मांग करेंगी.