बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) की मां निर्मला पाटेकर (Nirmala Patekar) का मंगलवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई (Mumbai) में ओशिवारा के श्मशान गृह में किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर ने अंतिम सांस ली, उस समय नाना घर पर मौजूद नहीं थे. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे और मां को अंतिम विदाई दी. नाना पाटेकर अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं. मुंबई में उनकी मां नाना पाटेकर के साथ ही रहा करती थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती उम्र के चलते नाना की मां की याददाश्त काफी कमजोर हो गई थी. उनके लिए करीबियों को पहचानने में भी परेशानी हो रही थी. हालांकि निधन का कारण आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है. नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे और नाना पाटेकर व उनके परिवार के अन्य लोगों को इस दुख को सहने की हिम्मत दी. नाना पाटेकर ने महज 28 साल की उम्र में अपने पिता गजानन पाटेकर को खो दिया था. यह भी पढ़ें- फरवरी में रिलीज होगी ये चार बड़ी फिल्में, जानिए नाम
नाना पाटेकर पिछले दिनों #metoo कंट्रोवर्सी के दौरान चर्चा में रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे नाना पाटेकर को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और अभी वे किसी भी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं.