कोरोना से जूझ रहे संगीतकर श्रवण राठौड़ की हालत गंभीर, आईसीयू में हैं भर्ती
श्रवण राठौड़ (Photo Credits: Instagram)

कोरोना महामारी ने देशभर में लोगों को बदहाल कर रखा है. नेता हो या अभिनता, कोई भी इस बीमारी से बच नहीं पाया है. बॉलीवुड में अब तक कई बड़े सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, म्यूजिक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) के श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनकी सेहत को मद्देनजर रखते परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोविड-19 (COVID-19) की जांच कराई जा रही है.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रवण की हालत काफी गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. गीतकार समीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वो डायबिटिक हैं और साथ ही उन्हें ह्रदय संबंधित समस्याएं भी हैं. बीएमसी ने उनकी पत्नी को कोरोना की जांच भी कराई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19 से जंग जीतने के बाद Ranbir Kapoor-Alia Bhatt मालदीव के लिए हुए रवाना, देखें ये Latest Photos

बता दें कि श्रवण राठौड़ बॉलीवुड के जाने माने संगीतकर हैं जिन्होंने कई सारे हिट गानों को कंपोज किया है. इनमें दिल मानता नहीं, फूल और कांटें, हम हैं राही प्यार के, सड़क, दीवाना और परदेस जैसी नामचीन फिल्में शामिल हैं.

बात करें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तो सोनू सूद, अक्षय कुमार, आमिर खान, अर्जुन रामपाल, नील नितिन मुकेश, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सारे कलाकार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.