मुंबई: शाहरुख खान ने अपने 'मन्नत' बंगले को बरसात से सुरक्षित रखने के लिए किया ये काम, देखें Photos
शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई में बरसात की शुरुआत हो चुकी है और हाल ही यहां काफी बारिश देखने को मिली. मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग भी अपनी सुरक्षा का ख्याल रहे हैं. घरों की मरम्मत से लेकर अन्य चीजों का भी ध्यान रखा जा रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी बरसात को मद्देनजर रखते हुए 'मन्नत' (Mannat) बंगले को प्लास्टिक से कवर कर लिया है. सोशल मीडिया पर फोटोज देखने को मिला है जिसमें देखा गया कि उनके बंगले पर प्लास्टिक बिछाया गया है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने अपने घर के बचाव के लिए ऐसा किया है. हर साल वो इसी तरह से अपने घर को बरसात के मौसम में प्लास्टिक से ढकते आए हैं. ये भी पढ़ें: PHOTOS: शाहरुख खान अब घर पर ही कर रहे हैं शूटिंग, मन्नत बंगले की बालकनी से वायरल हुई ये फोटोज

 

View this post on Instagram

 

#shahrukhkhan house plastic coverup #mannat

A post shared by _troll_SRK_haters_ (@_trollsrkhaters_) on

आपको बता दें कि शाहरुख खान का ये बंगला मुंबई (Mumbai) के आकर्षण के केंद्रों में से एक बना हुआ है. बंगले के बाहर अक्सर फैंस सेल्फी खिंचवाने और इसकी एक झलक पाने मौजूद रहते हैं. शाहरुख भी अपने जन्मदिन और ईद के मौके पर अपने मन्नत बंगले के बाहर आकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं. उस दौरान यहां हजारों की सख्या में भीड़ इकट्ठा होती आई है.

बात करें शाहरुख के अगले प्रोजेक्ट की तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो जल्द ही राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे.