Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती समझकर मुंबई के इस शख्स को गलतफहमी में लोगों ने किये अभद्र कॉल, 150 नंबर्स ब्लॉक करने पर भी नहीं बंद हो रही फोन की घंटी
रिया चक्रवर्ती और प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram/ File Photo)

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर फैंस के बीच काफी नाराजगी है और लोग इसके चलते सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को जमकर ट्रोल (Troll) भी कर रहे हैं. अब मुंबई के रहने वाले एक शख्स के मोबाइल नंबर को लोग रिया का नंबर समझकर उसे फोन करने लगे तथा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगे. लोगों की इस गलतफहमी के चलते अब वो शख्स काफी परेशान हैं और तकरीबन 150 कॉल्स ब्लॉक करने के बावजूद अभद्र फोन कॉल्स का सिलसिला जारी है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में बताया गया कि सागर सुर्वे (Sagar Surve) नाम का ये व्यक्ति एक शैक्षणिक संस्थान में लिपिक कर्मचारी है. उस मोबाइल नंबर रिया चक्रवर्ती के मोबाइल नंबर से केवल एक अंक अलग है. उसे पिछले एक हफ्ते से गाली-गलौज से भरे फोन कॉल्स (Phone Calls) आ रहे हैं. इस बात से परेशान होकर अब उसने अपना फोन बंद कर दिया है.

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में फंसी रिया चक्रवर्ती को खोज करते हुए लोग अब उस व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं. पहले तो सागर ने गलत नंबर कहकर लोगों के फोन काट दिए. लेकिन लगातार कई सारे फोन कॉल्स आने के बाद वो इस बात से परेशान कि आखिर लोग रिया को लेकर उन्हें क्यों फोन कर रहे हैं? उसे फोन कॉल्स के वौइस नोट, व्हाट्सएप मैसेजेस भी मिलने लगे. जब उसने लोगों से कहा कि वो गलत नंबर पर कॉल कर रहे हैं तो लोगों ने उन्हें उनका फोटो भेजने को कहा.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के शव को अस्पताल ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर को आ रहे हैं धमकी भरे फोन कॉल्स- रिपोर्ट्स

सागर ने बताया कि वो इन फोन कॉल्स को नजरअंदाज करना चाह रहे हैं लेकिन बीते तीन दिनों में ये कॉल्स बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके कजिन ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि रिया चक्रवर्ती की फोन कॉल डिटेल्स शेयर करते समय एक न्यूज चैनल एक्ट्रेस का नंबर दिखा रहा है और वो उनके नंबर नंबर से केवल एक अंक अलग है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंदौर के इस मजदूर को आए हजारों फोन कॉल्स, अंकिता लोखंडे से जुड़ा है मामला!

इस बात को लेकर सागर ने पुलिस से संपर्क किया जिन्होंने उन्हें सलाह दी कि वो एक नया नंबर लेकर उससे बातचीत करें क्योंकि वो इस मामले में पुलिस शिकायत नहीं करना चाहते थे.