Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu का मुंबई में हुआ ग्रैंड वेलकम, एयरपोर्ट पर दिखा खूबसूरत अवतार (See Pics)
हरनाज संधू (Photo Credits: Yogen Shah)

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu Returns Mumbai: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू बुधवार की रात को मुंबई लौटी जहां उनके प्रशंसकों ने बेहद ग्रैंड अंदाज में उनका स्वागत किया. हरनाज यहां रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत अवतार में नजर आईं. हरनाज ने 21 वर्ष भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दिया जिसके चलते उन्हें देश और दुनिया से उनकी इस बड़ी कामयाबी के लिए बधाइयां दी जा रही हैं.

हरनाज की इस जीत को लेकर उनके करीबी समेत देशभर में खुशी की लहर है. ऐसे में जब देर रात को मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो उनकी एक झलक पाने तथा उन्हें बधाई देने कई फैंस वहां इकठ्ठा हो गए. हरनाज ने भी एयरपोर्ट पर रुककर मीडिया के लिए पोज किया तथा हाथ में तिरंगा लेकर अपनी खुशी जाहिर है. इस दौरान वो अपने फैंस से भी रूबरू हुईं.

हरनाज संधू लौटी मुंबई (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: Miss Universe 2021 का खिताब जीतने पर Harnaaz Sandhu को Kareena Kapoor, Priyanka Chopra ने दी बधाई

इजराइल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में 80 से भी अधिक देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जहां हरनाज विजयी साबित हुई. विजेता के रूप में अपना नाम घोषित किए जाने पर वो फूट-फूटकर रोने लगी और उनके चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े.

हरनाज संधू लौटी मुंबई (Photo Credits: Yogen Shah)

उनकी इस कामयाबी को लेकर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी सोशल मीडिया पर तहे दिल से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके पर हर दिल को नाज है और इसलिए वो हरनाज हैं. इसी तरह करीना कपूर, नेहा धूपिया समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी.