Mirzapur 2: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का दूसरा पार्ट कल रिलीज होने जा रहा है. ऐसे में फैंस की एक्साईटमेंट आसमान पर हैं. दरअसल मिर्जापुर लोगो को काफी पसंद आई थी. ऐसे में फैंस इसके आगे की कहानी को जानने के लिए बेहद ही बेताब हैं. फैंस की इसी उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने एक खास तोहफा दिया है. दरअसल उन्होंने शो 23 तारीख की जगह 22 तारीख को ही स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद करा दिया है. जो बेह्सक फैंस के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है. दरअसल शो के पहले सीजन की कहानी बेहद ही इंटरस्टिंग मोड़ पर आकर खत्म हुई थी. ऐसे में दर्शक इसके आगे की कहानी को जानने के लिए बेताब हैं.
सत्ता, बदले और पॉवर की ये कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. ऐसे में इसके दूसरे पार्ट में किरदारों की ये भूख अब सातवें आसमान पर पहुंचने जा रही है. जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब है. मिर्जापुर 2 के ट्रेलर और गाने पहले ही धमाल मचा चुके हैं. यही कारण है कि यूट्यूब पर इसके वीडियो को काफी पसंद किया गया.
An early surprise from @PrimeVideoIN #Mirzapur2 pic.twitter.com/ZVwzKu0HYQ
— Sumit Gupta (@sumitgupta7757) October 22, 2020
'मिर्जापुर' के पहले पार्ट की स्टोरी में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग लीड रोल में नजर आए थे.