Met Gala 2019: रेड कारपेट पर दिखा प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का अनोखा अवतार, पहचान पाना भी है मुश्किल
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Getty Images and Twitter)

Met Gala 2019: मेट गाला 2019 के रेड कारपेट (Red Carpet) पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस साल भी अनोखे अवतार में नजर आईं. उन्होंने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया. प्रियंका का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तस्वीरें देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. एक्ट्रेस ने सॉफ्ट पेस्टल कलर का गाउन पहना हुआ है. साथ ही उनके गाउन में फेदर भी लगे हुए हैं. उन्होंने एक क्राउन भी पहन रखा है और उनके बाल घुंघराले है.

प्रियंका के अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी रेड कारपेट पर काफी अलग अवतार में नजर आईं. दीपिका ने गुलाबी रंग का गाउन पहन रखा है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने हेयरस्टाइल में भी बदलाव किया है. दीपिका ने गुलाबी रंग का हेयरबैंड भी पहन रखा है. एक नजर डालिए दोनों अभिनेत्रियों के लुक पर:-

 

View this post on Instagram

 

#priyankachopra 👍🏼or👎🏼? #metgala #metgala2019

A post shared by The Catwalk Italia - TCI (@thecatwalkitalia) on

यह भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा की बड़ी जीत, मैडम तुसाद म्यूजियम में शुमार होगा 6 वैक्स स्टेचू

 

View this post on Instagram

 

SERVING CAMP & paying homeage to the drag community with that HAIR !! @deepikapadukone @zacposen. @gettyimages

A post shared by Deepika Padukone Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दीपिका और प्रियंका ने मेट गाला के रेड कारपेट पर वॉक किया है. दोनों को पिछले साल भी स्टाइलिश अवतार में रेड कारपेट की शोभा बढ़ाते हुए देखा गया था. उस समय भी दोनों के लुक्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.