फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' (Mere Pyare Prime Minister) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. वह इससे पहले 'रंग दे बसंती', 'भाग मिल्खा भाग', 'मिर्ज्या' और 'दिल्ली-6' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और लिरिक्स गुलजार द्वारा लिखे गए है
देश में खुले में शौच और स्वच्छता की समस्याओं के मुद्दे को इस फिल्म में एक झुग्गी के लड़के की कहानी के माध्यम से बताया जाएगा जो अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है. फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है और इसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी.
ट्रेलर लॉन्च के बाद राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा कि, "महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा काफी अहम है. सरगम की इस कहानी को बयां करना काफी जरुरी था."
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा ने मिलकर किया है. यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.