
Randeep Hooda Reveals Why He Rejected Rang De Basanti: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म 'रंग दे बसंती' को ठुकराने के पीछे की असली वजह साझा की है. पत्रकार शुभांकर मिश्रा से बातचीत में रणदीप ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह फिल्म अपनी 'जाट अकड़' की वजह से छोड़ी थी. रणदीप को 'रंग दे बसंती' में भगत सिंह का किरदार ऑफर हुआ था. उन्होंने ऑडिशन भी दिया और मेकर्स को पसंद भी आए. निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा खुद उनसे फिल्म के लिए कई बार रिक्वेस्ट करने आए. रणदीप ने कहा, “अगर वो फिल्म कर ली होती तो शायद मैं आज एक अलग लीग में होता. लेकिन उस वक्त मैं सिर्फ दो लोगों को जानता था – मेरी गर्लफ्रेंड और रामगोपाल वर्मा. गर्लफ्रेंड ने कहा कि इतनी छोटी भूमिका क्यों करनी, और RGV बोले – ‘मैं तुझे D में लीड कास्ट कर रहा हूं, और तू आमिर के पीछे खड़ा होगा पोस्टर में?’ बस वहीं मेरी जाट अकड़ आ गई, और मैंने मना कर दिया.”
रणदीप ने यह भी बताया कि उन्होंने इसी तरह 'रॉक ऑन' जैसी फिल्म भी छोड़ दी थी. उन्होंने माना कि उन्होंने हमेशा इंडस्ट्री से अलग किस्म के फिल्ममेकरों के साथ काम किया, और शायद इसीलिए उनका करियर धीरे-धीरे बढ़ा.
गौरतलब है कि 'रंग दे बसंती' 2006 में रिलीज हुई थी और यह आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, सोहा अली खान और ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिस पैटन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी.