Lock Down in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन के बाद लोगों के बीच कई चीजों को लेकर घबराहट है. घर में राशन से लेकर अन्य कई चीजों को लेकर भी लोग चिंतित हैं और बाहर न निकल पाने के कहते लोग ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से अब ऑनलाइन फ्रॉडस्टर्स भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
स्पॉटबॉय पर छपी एक खबर के अनुसार, स्नेहा और उनके परिवार वालों ने बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. इन्होने बताया कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है. दरअसल, स्नेहा जो बांद्रा में अपने कजिन के साथ रहती हैं वो लॉक डाउन के चलते बाहर नहीं निकली हैं. इसके चलते इन्होंने करीबी ऑनलाइन सब्जी की विक्रेता का पता लगाकार ओ`अपना आर्डर प्लेस किया.
इस आर्डर पर कैश ऑन डिलीवरी होना था लेकिन फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि लॉक डाउन के कारण दूकान बंद है और वो अपने कर्मचारी को सीधे गो डाउन से सामान लाकर बेचने को कहता है. इसके चलते उनसे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया. इसके बाद स्नेहा ने कहा कि जब वो सामान डिलीवरी करने आए तो वो कार्ड स्वाइप मशीन लेकर आए. लेकिन उस व्यक्ति ने कहा कि मशीन ख़राब है और पैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर करने होंगे.
इसके बाद उस व्यक्ति ने स्नेहा से उनके कार्ड डिटेल्स ले लिए ताकि वो ट्रांजेक्शन कर सके. काफी घंटों के बाद भी सामान डिलीवर नहीं किया. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यहां कुछ गड़बड़ है और उन्होंने अपना बैंक अकाउंट देखा तो 25,000 की निकासी हो चुकी थी.
ये देखकर वो भी दंग रह गई जिसके बाद इन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि स्नेहा साल 2005 में सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' (Lucky: No Time For Love) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.