बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और स्वयं-घोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के बीच का विवाद दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. केआरके (KRK) के नाम से पॉपुलर देशद्रोही एक्टर ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का नेगेटिव रिव्यू देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब वो मीका सिंह के साथ उलझ पड़े हैं जिसके चलते सिंगर ने उन्हें सबक सिखाने का फैसला किया.
इसके चलते मीका ने केआरके को अपशब्द कहते हुए 'बार्किंग डॉग' (Barking Dog) नाम से एक गाना भी रिलीज कर दिया जिसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में मीका ने कुत्ते की जगह पर केआरके का चेहरा लगाया हुआ था. अब केआरके ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) शिकायत करते हुए मीका के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है.
Respected @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice Please note @mikaSingh has morphed my pics and released a full video few days ago. Now he is threatening to release a video with morphed photos of my 14 years old daughter. I have all his SMS as a record. Please register my #FIR. pic.twitter.com/Hypz0LNNwK
— KRK (@kamaalrkhan) June 15, 2021
केआरके का आरोप है कि मीका सिंह ने कुछ तस्वीरों में उनके साथ ही उनकी बेटी की फोटोज को गलत ढंग से एडिट करके उसका इस्तेमाल किया है. इस बात को लेकर केआरके ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "आदरणीय मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कमिश्नर, मीका सिंह ने मेरी तस्वीरों को एडिट करके एक वीडियो रिलीज किया था. अब वो मुझे धमकी दे रहे हैं कि वो मेरी 14 साल की बेटी की तस्वीर को एडिट करके वीडियो रिलीज करेंगे. मेरे पास रिकॉर्ड के लिए उसका एसएमएस है. कृपया इसपर एफआईआर दर्ज करे."
केआरके इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन कई सारे लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें सलाह दी कि अगर वें शिकायत ही दर्ज कराना चाहते हैं तो उन्हें पहले खुद पुलिस स्टेशन जाकर ये काम करना चाहिए.