कृति सेनन को लॉकडाउन के दौरान सता रहीं है शूटिंग की यादें, फोटो शेयर कर कहा- आपको कर रही हूं मिस
कृति सेनन (Photo Credits: Instagram)

लॉकडाउन के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म, वेब सीरिज और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद हैं. ऐसे में पिछले 3 महीने से बॉलीवुड स्टार्स अपने घर ही फैमिली के साथ वक्त बीता रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो गई हैं. वो आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहीं हैं. इसी दौरान कृति को अपने शूटिंग के दिनों की याद आ रहीं है और एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट की फोटो शेयर की है.

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सेट की फोटो पोस्ट की हैं जिसमें कृति कैमरा को पोज दे रहीं हैं. यह फोटो ब्लैक इन व्हाइट में है. एक्टर ने फुल गौण पहना हुआ है इस फोटो में बेहद की खुबसूरत लग रहीं है. इस फोटो के आसपास कैमरा और लाइट्स लगे हुए है. इस फोटो को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा,"प्रिय लाइट्स, कैमरा (फैन) और एक्शन.. मैं आप लोगों को बहुत याद करती हूं." यह भी पढ़े: कृति सेनन की नई हेयर स्टाइलिस्ट हैं नुपुर सेनन, एक्ट्रेस ने ऐसे की बहन की तारीफ

 

View this post on Instagram

 

Dear Lights, Camera, (Fan) & Action.. I miss you guys so much..❤️🎬🎥📸 #retrovibe

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कृति की इस पोस्ट को चंद मिनिटों में ही 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है तो वहीं उनके फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएगी.