Khali Peeli Poster: अनन्या पांडे ने शेयर किया फिल्म 'खाली पीली' का अनौपचारिक पोस्टर, इस अंदाज में आईं नजर
अनन्या पांडे (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपनी आगामी फिल्म 'खाली पीली' (Khaali Peeli) का पहला 'अनौपचारिक पोस्टर' बनाया है.अनन्या ने इंस्टाग्राम (Instagram)पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह कागज के एक टुकड़े पर पेंटिंग करती नजर आ रही हैं. पेंटिंग में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर पेप्पा पिग (Peppa Pig) के साथ एक काली-पीली टैक्सी देख सकते हैं.

काले पीले टॉप और सफेद जींस पहने नवोदित अभिनेत्री ने लिखा, "'खाली पीली' के पहले अनौपचारिक पोस्टर की पहली पेंटिंग." यह भी पढ़े: Happy Birthday Suhana Khan: सुहाना खान को इस नाम से बुलाती हैं दोस्त अनन्या पांडे, जन्मदिन पर ये फोटो शेयर करके दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

painting the first unofficial poster of Khaali Peeli 🚕 (ft. @ishaankhatter and Peppa Pig 🤪) @cosmoindia @onlyindia #OnlyAtHome

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

वहीं इस फिल्म में अनन्या के विपरीत कास्ट हुए अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने कमेंट किया, "पेप्पा पिग भी हमारे फिल्म में है? मैंने पक्का फिल्म के उस दिन की शूटिंग मिस कर दी."

'खाली पीली' में ईशान एक मुंबई के कैब चालक की भूमिका में नजर आएंगे. यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है.