KGF Chapter 2: फिल्म केजीएफ के सीक्वल के लिए संजय दत्त ने लिया बड़ा फैसला, बिना बॉडी डबल के करेंगे शूटिंग
फिल्म 'केजीएफ 2' से संजय दत्त का लुक (Photo Credits: Facebook)

हाल ही में कैंसर से जंग लड़ने के बाद अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) अब एक बार फिर कैमरे के सामने धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. नवंबर महीने में संजय दत्त ने फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया की शूटिंग शुरू की थी. जिसके बाद अब उन्होंने फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक संजय दत्त ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भुज की शूटिंग खत्म करने के बाद चुपके से केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म में वो अधीरा नाम के विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं. जबकि फिल्म में हीरो की भूमिका में यश नजर आने जा रहे हैं.

लेकिन इन सबसे बड़ी खबर है संजय दत्त का वो फैसला जिसे जानकार हर कोई हैरान है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत बड़े स्केल पर शूट किया जाएगा. जिसमें कई सारे खतरनाक स्टंट सीन्स होंगे. सो प्रोड्यूसर ने इन सीन्स के लिए संजय दत्त को बॉडी डबल इस्तेमाल करने की सलाह दी है. लेकिन संजय दत्त चाहते हैं कि वो सभी एक्शन सीन्स को खुद शूट करें.

सोर्स ने पोर्टल को बताया है कि संजू बाबा अभी बेहतर शेप में है ऐसे में वो सारे स्टंट खुद ही करना चाहते हैं. संजय दत्त ये सभी एक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर एक्शन डायरेक्टर अनबू-अरिवु में करेंगे. वेल ऐसे में देखना होगा कि जब फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों पर इनका कौन धमाका दिखाई देता है.