Kedarnath डायरेक्टर Abhishek Kapoor के ससुर Jayant K Yadav का COVID-19 से जुड़ी समस्याओं के चलते हुआ निधन
अभिषेक कपूर (Photo Credits: Instagram)

रॉक ऑन, फितूर और केदारनाथ जैसी पॉपुलर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अभिषेक कपूर के ससुर जयंत के यादव (Jayant K Yadav) का कोविड-19 के चलते निधन हो गया. अपने पिता को खो देने की इस दुखद खबर के चलते उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर सदमें में हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना से जुड़ी समस्याओं के चलते उनके पिता का निधन हुआ.

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस दुखद खबर को सभी के शेयर किया है. निर्देशक ने लिखा, "प्रज्ञा कपूर ने आज कोविड समस्याओं के चलते अपने पिता को खो दिया. वें एक विनीत व्यक्ति थी और 3 बच्चों के पिता थे. हमारा परिवार पूरे देश की तरह बेहद मुश्किल समय से गुजर रहा है. प्रार्थना करते हैं कि ये दुखभरे दिन जल्द गुजर जाए. हरी ओम."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor)

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सेलिब्रिटीज ने भी इस कमेंट करते हुए अपना शोक व्यक्त किया है. वाणी कपूर ने लिखा, "इस क्षति के लिए बेहद दुखी हूं." अमृता अरोड़ा ने लिखा, "हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं." तब्बू ने लिखा, "इस खबर पर हम शोक प्रकट करते हैं गट्टू." इसी के साथ आयुष्मान खुराना ने कमेंट कर लिखा, "इस खबर पर मैं शोक प्रकट करता हूं. भगवान आप सभी को शक्ति दे."

इनके अलावा कई सारे सेलिब्रिटीज ने इस खबर पर अपना शोक प्रकट करते हुए दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.