Aashiqui 3: बॉलीवुड की रोमांटिक म्यूजिकल फ्रेंचाइजी 'आशिकी' की तीसरी कड़ी के लिए सभी तैयार हैं, भूषण कुमार, अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन एक अनोखी प्रेम कहानी के साथ दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ 'एनिमल' से चर्चा में आईं नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 2024 की पहली तिमाही में फ्लोर पर जाने वाली है और जल्द ही बाकी कलाकारों के नामों का भी खुलासा किया जाएगा. Dunki Worldwide Box Office Collection: शाहरुख खान की 'डंकी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में किया 256 करोड़ से अधिक का कारोबार!
कार्तिक आर्यन के लिए ये दूसरे फ्रेंचाइजी प्रोजेक्ट का आगाज होगा. इससे पहले वो 'भूल भुलैया 2' में नज़र आए थे. अब वो आशिकी के जरिए रोमांस की गहराईयों में गोता लगाने को तैयार हैं. फिल्म की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस की जमकर बधाईयां मिल रही हैं और वो इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के बेताब हैं.
View this post on Instagram
अनुराग बसु जैसे दिग्गज निर्देशक के हाथों में और प्रीतम चक्रवर्ती के मधुर संगीत के साथ, आशिकी 3 दर्शकों को प्यार और संगीत के सफर पर ले जाने का वादा करती है. फिल्म के संगीतकार प्रीतम ने भी पहले बताया था कि इस फिल्म के गीत आशिकी 1 और 2 की तरह ही यादगार होंगे. Godhra Kand Poster: 'गोधरा कांड' का पोस्टर हुआ जारी, 1 मार्च को सिनेमघरों में देगी दस्तक (View Pic)
तो तैयार हो जाइए आशिकी 3 के जादू में खोने के लिए, जिसमें रोमांस की धुन बजने वाली है और कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की जोड़ी नए रोमांटिक आइकॉन बनने को तैयार है.