Sunjay Kapur Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 53 वर्षीय संजय कपूर को इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ा. इस दुखद खबर की पुष्टि इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में की गई है. संजय कपूर Sona Comstar के चेयरमैन थे और हाल ही में उन्हें CII (Confederation of Indian Industry) के नॉर्थ रीजन का चेयरमैन भी चुना गया था. अपने विजन के तहत वह उत्तर भारत के सात राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में औद्योगिक विकास को गति देने की योजना पर काम कर रहे थे.
दिलचस्प बात यह है कि संजय ने अपने निधन से कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एयर इंडिया क्रैश में मारे गए यात्रियों के लिए दुख जताया था. उनके निधन पर सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ गई. लेखक और कम्युनिकेशन एक्सपर्ट सुहेल सेठ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "संजय कपूर के निधन से बेहद दुखी हूं. वह आज इंग्लैंड में हमें छोड़कर चले गए. यह बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और सोना कॉमस्टार टीम को मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति."
संजय कपूर की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने करिश्मा कपूर से 2003 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं—समायरा और कियान. हालांकि, शादीशुदा जीवन में दरार आने के बाद करिश्मा 2010 में दिल्ली छोड़ मुंबई आ गई थीं. 2014 में दोनों ने तलाक की प्रक्रिया शुरू की और जून 2016 में उनका तलाक फाइनल हुआ. बाद में संजय ने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की और उनका एक बेटा भी है. संजय कपूर का इस तरह अचानक चला जाना न केवल उनके परिवार बल्कि इंडस्ट्री और व्यापार जगत के लिए भी एक गहरा झटका है.













QuickLY