कोरोना वायरस से जंग के बाद कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया अपना स्टेटमेंट
कनिका कपूर (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस गंभीर माहौल में तब हल्ला मच गया जब नामी सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लंदन (London) से भारत (India) लौटी कनिका कपूर पर नियमों की अनदेखी और लापरवाही बरतने के तमाम आरोप लगे. जिसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टर और नर्सों के साथ अस्पताल में बदतमीजी का आरोप भी कनिका पर लगा. पूरे मामले पर चुप्पी साधने वाली कनिका कपूर अब कोविद 19 के संक्रमण से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं. जिसके बाद सिंगर ने अब पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कनिका ने एक लंबा स्टेटमेंट जारी कर अपनी पूरी सफाई सबसे सामने लाई है.

कनिका ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि मेरे बारे में तरह तरह की कहानियां बनाई गई. ये सब इसलिए बढ़ी क्योंकि मैं चुप थी. लेकिन चुप रहने का ये मतलब नहीं है कि मैं गलत थी. मैं बस इंतजार कर रही थी लोग खुद सच्चाई को समझे. मैंने अपने परिवार और दोस्तों का शुकिया करना चाहती हूं. मैं इस समय लखनऊ में अपने परिवार के साथ हूं. यूके से लेकर मुंबई और लखनऊ जिसके भी संपर्क में आई सभी कोविद 19 नेगेटिव पाए गए. इसके बाद कनिका ने यूके से लेकर लखनऊ की पार्टी तक की घटना को सिलसिलेवार तरीके बताया.

 

View this post on Instagram

 

Stay Home Stay Safe 🙏🏼

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

इस स्टेटमेंट में कनिका ने डॉक्टर और नर्स का भी शुकिया अदा किया जिन्होंने उनका इलाज किया. इसके बाद आखिर में कनिका ने लिखा कि किसी इंसान के बारे में नेगेटिव बातें बोलने से सच्चाई बदल नहीं सकती.