लॉकडाउन के चलते कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी के मेकर्स को हुआ 5 करोड़ का नुकसान?
फिल्म थलाइवी (Photo Credits: Facebook)

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण लगभग हर सेक्टर को अच्छा ख़ासा नुकसान हुआ है. ऐसे में खबर है कि कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी के मेकर्स को 5 करोड़ का नुकसान हुआ है. मीडिया में आने वालो रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के चलते फिल्म के मेकर्स को करोड़ों में नुकसान हो रहा है.  दरअसल मेकर्स ने शूटिंग के लिए हैदराबाद में करोड़ों रुपए डालकर संसद का सेट बनाया था. जहां 45 दिनों का तक शूटिंग चलनी थी. लेकिन लॉकडाउन हो जाने के चलते सेट पर एक दिन भी शूटिंग नहीं हो सकी है. ऐसे में मेकर्स के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई हैं. क्योंकि टीम चाहती है कि बारिश शुरू होने पहले आउटडोर शूट खत्म कर लिया जाए, क्योंकि बारिश हुई तो पूरा सेट खराब हो जाएगा. ऐसे में दोबारा सेट बनवाना पड़ेगा. जिसके चलते इस बजट बढ़ जाएगा.

इतना ही नही जानकारी है कि कंगना की इस फिल्म के लिए एक सेट चेन्नई में भी बनवाया गया है. वहां भी अभी तक शूटिंग नहीं हो पाई है. ऐसे में मेकर्स चाहते है कि जल्द से जल्द लॉकडाउन हटे और वो शूटिंग शुरू कर सके. जिससे फिल्म में अतरिक्त खर्च ना आए.

कंगना रनौत की ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की जीवनी पर आधारित है. फिल्म में कंगना जयललिता के किरदार में नजर आयेंगी. जिसका निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं. फिल्म से कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. इस मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.