Kangana Ranaut Slams Trollers: कंगना रनौत को शांत रहने की सलाह देने वाले ट्रोलर्स की हुई बोलती बंद, एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तरफ से अब उन लोगों के लिए प्रतिक्रिया आई है, जिनकी तरफ से अकसर उन्हें ट्विटर पर खामोश रहने को कहा जाता है. अभिनेत्री का कहना है कि लोगों के पास उन्हें अनफॉलो करने का ऑप्शन है.

कंगना ने आगे कहा कि अगर वे इस विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो मतलब कि वे उनके आदी हो चुके हैं. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, "वे सभी प्रशंसक जो पूरा दिन बैठकर मेरे ट्वीट्स चेक करते रहते हैं और हमेशा यह कहते रहते हैं कि वे बोर हो चुके हैं/थक चुके हैं और मुझे चुप रहने को कहते हैं. उन्हें मुझे म्यूट/अनफॉलो या ब्लॉक कर देना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो साफ तौर पर आप आदी हो चुके हैं. एक हेटर की तरह मुझसे प्यार न करें, लेकिन अगर आपको इससे बेहतर और कुछ नहीं आता, तो यही करिए." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Trolls Joe Biden: कंगना रनौत ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को कहा ‘गजनी’, लिखा- एक साल भी नहीं टिक पाओगे!

वर्कफ्रंट कि बात करें तो कंगना रनौत विजय ए एल निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएगी. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक पर आधारित हैं. इसके अलावा कंगना रनौत रजनीश घई निर्देशित फिल्म 'धाकड़' में एक्शन करती नजर आएगी.