अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तरफ से अब उन लोगों के लिए प्रतिक्रिया आई है, जिनकी तरफ से अकसर उन्हें ट्विटर पर खामोश रहने को कहा जाता है. अभिनेत्री का कहना है कि लोगों के पास उन्हें अनफॉलो करने का ऑप्शन है.
कंगना ने आगे कहा कि अगर वे इस विकल्प को नहीं चुनते हैं, तो मतलब कि वे उनके आदी हो चुके हैं. कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा, "वे सभी प्रशंसक जो पूरा दिन बैठकर मेरे ट्वीट्स चेक करते रहते हैं और हमेशा यह कहते रहते हैं कि वे बोर हो चुके हैं/थक चुके हैं और मुझे चुप रहने को कहते हैं. उन्हें मुझे म्यूट/अनफॉलो या ब्लॉक कर देना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो साफ तौर पर आप आदी हो चुके हैं. एक हेटर की तरह मुझसे प्यार न करें, लेकिन अगर आपको इससे बेहतर और कुछ नहीं आता, तो यही करिए." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Trolls Joe Biden: कंगना रनौत ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को कहा ‘गजनी’, लिखा- एक साल भी नहीं टिक पाओगे!
All the fans who keep checking my tweets all day and keep declaring they are bored/tired and ask me to stay quiet should Mute/unfollow or Block me, if you don’t then you are clearly obsessed. Don’t love me like a hater but if you don’t know any better then go for it 🙂
Love❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 9, 2020
वर्कफ्रंट कि बात करें तो कंगना रनौत विजय ए एल निर्देशित फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएगी. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक पर आधारित हैं. इसके अलावा कंगना रनौत रजनीश घई निर्देशित फिल्म 'धाकड़' में एक्शन करती नजर आएगी.