बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया है कि निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) ने गोवा के एक गांव में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग किसी प्रोजेक्ट पर शूटिंग खत्म करने के बाद वहां कथित तौर पर बायोमेडिकल वेस्ट या चिकित्सा अपशिष्टों का अंबार लगा दिया है.
कंगना ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, "मूवी इंडस्ट्री न केवल देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए एक वायरस है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह और घातक बन गई है. एक तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस के इस मलिनापूर्ण, घृणित और गैंर-जिम्मेदाराना रवैये को देखिए. कृपया मदद करें." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut slams Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे के बयान पर भड़की कंगना रनौत ने उन्हें बताया नेपोटिज्म प्रोडक्ट
Movie industry is not a virus just for the moral fibre n culture of this nation but it has become very destructive and harmful for the environment also, @PrakashJavdekar ji @moefcc see this disgusting,filthy,irresponsible behaviour by so called big production houses, pls help 🙏 https://t.co/EZfzrIWz06
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 27, 2020
कंगना की यह प्रतिक्रिया उस वक्त सामने आई, जब एक यूजर ने उस एक न्यूज हेडलाइन के स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने कथित तौर पर गोवा में स्थित एक गांव नेरूल में दीपिका पादुकोण के साथ एक शीर्षकहीन फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद किस कदर गंदगी मचाई है.
यूजर ने अपने इस पोस्ट को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "अगली बार जब करण जौहर और दीपिका पादुकोण कुदरत को लेकर फिक्रमंद होने का ढोंग करेंगे, तो याद रखिएगा कि इनके द्वारा गोवा में सड़क के किनारे सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के पीपीई किटों के अलावा बायोमेडिकल वेस्ट फैलाए गए हैं. इनसे भारी जुर्माना लेना चाहिए और साथ ही साथ इसका विरोध भी करना चाहिए."