#BollywoodStrikesBack: कंगना रनौत ने मीडिया पर केस दर्ज करने को लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार समेत अन्य स्टार्स को लगाई फटकार, कहा- मैं सबको एक्सपोज करती रहूंगी
सलमान खान, कंगना रनौत और अक्षय कुमार (Photo Credits: Wikimedia Commons/ Facebook)

#BollywoodStrikesBack: कंगना रनौत ने बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक की पहल को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए इन सेलिब्रिटीज को जमकर फटकार लगाईं है. एक्ट्रेस ने सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान समेत उन सेलिब्रिटीज और प्रोडक्शन हाउसेस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है जिन्होंने मीडिया चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की तकरीबन 30 बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है.

लेटेस्टली की खबर को शेयर करते हुए कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि ये बुलीवुड है ड्रग्स का, प्रताड़ना का, भाई-भतीजावाद का और इस जिहाद का ढक्कन अब खुल चूका है. इस गटर को साफ करने के की बजाय बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक, ठीक है मेरे खिलाफ भी केस दर्ज करो जब तक मैं जिंदा हूं और मैं तुम सब को एक्सपोज करती रहूंगी."

ये भी पढ़ें: #Bollywoodstrikesback: अक्षय, सलमान, शाहरुख, करण जौहर संग 29 अन्य प्रोडक्शन हाउस ने Delhi HC में दायर किया सिविल केस, कुछ मीडिया हाउस पर बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप

कंगना ने आगे लिखा, "बड़े हीरो महिलाओं को न सिर्फ वशीभूत करते हैं लेकिन युवा लड़कियों को प्रताड़ित भी करते हैं, वो सुशांत सिंह राजपूत युवा कलाकरों को आगे नहीं देते, 50 साल की उम्र में उन्हें स्कूली बच्चों जैसा खेलना होता है, वो कभी किसी के लिए खड़े नहीं होते फिर भले ही लोग उनकी आंखों के सामने गलत क्यों न हो."

कंगना ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म उद्योग में एक अलिखित कानून है कि 'आप मेरे गंदे रहस्यों को छुपाइए और मैं आपकी बातों को छुपाऊंगा' सिर्फ एक दूसरे के प्रति वफादारी के आधार पर. जब से मैं पैदा हुई हूं मैं फिल्म परिवारों से सिर्फ ये चंद मर्दों को देख रही हूं जो इंडस्ट्री चला रहे हैं. ये कब बदेलगा?"

आपको बता दें किडीएसके लीगल ने बॉलीवुड कलाकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए ये केस दर्ज किया है जिसमें बॉलीवुड के 34 बड़े निर्माता भी शामिल हैं. केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स (1994) के अधिनियम के तहत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने मांग की है कि मीडिया चैनल अपने काम में संयम और शिष्टाचार बरते.