कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अभी तक इस फिल्म ने तकरीबन 76.65 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब सराहा गया. मगर 'मणिकर्णिका' को लेकर काफी विवाद भी हुआ. फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश (Krish) ने कंगना पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने बाकी एक्टर्स के रोल छोटे किए और उन्हें निर्देशन का क्रेडिट भी सही से नहीं दिया. इस कंट्रोवर्सी में किसी भी बॉलीवुड सितारें ने कंगना को सपोर्ट नहीं किया. अब कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पूरी इंडस्ट्री उनके खिलाफ हो गई है.
पिंकविला से बात करते हुए कंगना ने कहा कि, "मुझे हमेशा इग्नोर किया गया है. मेरी फिल्म के ट्रायल में भी कोई नहीं आता है. जब उनकी फिल्में आती हैं तो वो बेशर्म बन जाते हैं और मुझे फोन करके बुलाते हैं. मैं अपने शूट कैंसिल करती थी और उनके इवेंट्स में जाती थी. मेरे इवेंट में कोई नहीं आता था. सब ज्यादा हो रहा था. इस वजह से अब मैं भी किसी कार्यक्रम में नहीं जाती."
कंगना ने आगे कहा कि, "आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मुझे उनकी फिल्म 'राजी' (Raazi) का ट्रेलर भेजा था. उन्होंने कहा था कि प्लीज ट्रेलर को जरुर देखना. मेरे लिए वो करण जौहर (Karan Johar) या आलिया भट्ट की नहीं बल्कि सहमत खान की फिल्म थी. जब उनकी बारी थी, तो उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया."
आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में कंगना ने कहा कि, "आमिर ने मुझे अपनी फिल्म 'दंगल' (Dangal) और 'सीक्रेट सुपरस्टार' (Secret Superstar) की स्क्रीनिंग में बुलाया था. मैं अंबानी हाउस गई थी क्योंकि दोनों फिल्में वुमेन इंपॉवरमेंट पर आधारित थी. मुझे नहीं लगता ये लोग मेरे किसी काम आएंगे. मेरी दो तीन फ़िल्में आने वाली है लेकिन कोई भी उनके बारे में कुछ नहीं लिखेगा."