Kangana Ranaut Bungalow Demolition: कंगना रनौत के मुंबई स्थित बंगले पर आज मुंबई महानगरपालिका के अधिकारीयों ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की सहायता के साथ बुलडोजर चला दिया. इस बात को लेकर अब कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में बीएमसी (BMC) के खिलाफ अपील दायर की है. इसे लेकर आज दोपहर 12:30 बजे अदलात में सुनवाई होगी. बीएमसी ने पहले कंगना के बंगले पर नोटिस चिपकाया था था जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई थी.
इधर कंगना भी अपनी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के साथ मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं और आज दोपहर करीब 2 बजे वो यहां लैंड करेंगी. कंगना ने अपने बंगले पर की गई कार्रवाई को लेकर ट्वीट कर बीएमसी की कड़ी आलोचना की और उनकी तुलना बाबर से कर दी.
Mumbai: Kangana Ranaut's lawyer files a plea in High Court against the demolition drive by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) at her property. Hearing to take place at 12.30 pm today. https://t.co/mk1bHPE93r
— ANI (@ANI) September 9, 2020
कंगना ने कहा कि ये राम मंदिर आज टूटा तो फिर बनेगा और वो हार मानने वालों में से नहीं हैं. गौरतलब है कि कंगना के बंगले पर कार्रवाई कर रहे बीएमसी के अधिकारी पत्रकारों के जवाब से बचते नजर आए. इसी के साथ मुंबई पुलिस के अफसर भी इसपर चुप्पी साधे हुए दिखे.
ज्ञात हो कि कोरोना संकट के चलते हाई कोर्ट ने किसी भी प्रकार को तोड़क कार्रवाई को अंजाम देने पर पाबंदी लगाईं थी और कहा था कि 30 सितंबर तक केवल नोटिस भेजा जाए.
लेकिन इसके बावजूद बीएमसी ने कंगना के बंगले को ध्वस्त किया. इस बात को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है और अब कंगना और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने आ गई है.