वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'कलंक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म 'कलंक' अगर 10 साल पहले रिलीज हुई होती तो शायद इसे उस समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता. आज के दौर की बात की जाए तो ऑडियंस की पसंद अब बदल चुकी है. दर्शकों को तेज रफ्तार वाली फिल्में पसंद है. फिल्म कलंक की प्लेस काफी स्लो है और सिर्फ अंत में रोमांच पैदा होता है. हालांकि, अभिषेक वर्मन ने इस कहानी को बड़े पर्दे पर बखूबी दर्शाया है. बस इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में थोड़ा सब्र होना चाहिये.
कहानी: यह फिल्म एक परिवार की कहानी है. बात उस समय की है जब पाकिस्तान देश से अलग नहीं हुआ था. सत्या ( सोनाक्षी सिन्हा) कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसे पता है कि उसके पास अब काफी कम समय रह गया है. इसलिए वो निर्णय लेती है कि वह अपने पति देव चौधरी (आदित्य रॉय कपूर) की दूसरी शादी करवाएंगी ताकि उसके जाने के बाद भी वो खुश रह सकें. रूप (आलिया भट्ट) चौधरी खानदान की दूसरी बहु बनकर आती है. देव और रूप दोनों ही इस रिश्ते से नाखुश है. हालांकि, सत्या और उसके ससुर बलराज चौधरी (संजय दत्त) चाहते हैं कि दोनों इस रिश्ते को ठीक से निभाए. रूप संगीत सीखने के लिए बहार बेगम (माधुरी दीक्षित) के पास जाती है और वहां उसकी मुलाकात जफर (वरुण धवन) से होती है. रूप और जफ़र एक दूसरे से प्रेम करने लगते हैं. इसके बाद की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. फिल्म के कई हिस्सें थोड़े उबाऊ लगते हैं मगर फिल्म का क्लाईमैक्स काफी बढ़िया है. साथ ही फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार है. अपनी लंबाई के चलते यह फिल्म मात खा जाती है. 2 घंटे और 48 मिनट तक इस फिल्म को हर कोई नहीं झेल पाएगा.
निर्देशन: अभिषेक वर्मन इससे पहले आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर स्टारर '2 स्टेट्स' का निर्देशन कर चुके हैं.इस बार भी उनका निर्देशन काबिले तारीफ है. हालांकि, कुछ दृश्य ऐसे भी हैं जो थोड़े अटपटे लगते हैं लेकिन उसके लिये निर्देशक को कसूरवार ठहराना गलत होगा क्योंकि वहां बुरे वीएफएक्स का दोष था. यहां पर हम वरुण धवन और सांड के बीच हुई लड़ाई वाले दृश्य की बात कर रहे हैं.
अभिनय: आलिया भट्ट और वरुण धवन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को हमेशा पसंद आती है. दोनों की अदाकारी इस बार भी बेहद दमदार है. आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने किरदार बखूबी निभाए हैं. लंबे अर्से बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने साथ काम किया है. दोनों का अभिनय सराहनीय है. खासतौर पर माधुरी दीक्षित की खूबसूरत अदाएं आपका दिल जीत लेंगी. फिल्म के सरप्राइज पैकेज कुणाल खेमू है. उनकी परफॉर्मेंस लाजवाब है.
यह भी पढ़ें:- फिल्म 'कलंक' के टीजर ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, 24 घंटों में 2.6 करोड़ व्यूज
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक ज्यादा प्रभावित नहीं करता है. ज्यादातर गानों में अरिजीत सिंह की आवाज सुनने को मिलेगी लेकिन इस बार उनकी मधुर आवाज का जलवा नहीं बिखर पाया. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी बढ़िया है और कहानी के सेट अप के हिसाब से बिल्कुल सही बैठता है.
फिल्म की खूबियां:-
1. वरुण धवन और आलिया भट्ट का शानदार अभिनय
2. अभिषेक वर्मन का निर्देशन
3. सपोर्टिंग कास्ट की अदाकारी
फिल्म की खामियां:-
1. फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स
2. फिल्म की धीमी रफ्तार
3. फिल्म की लंबाई.
कितने स्टार्स ?
आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' हर किसी के लिए नहीं है. हम इस फिल्म को 2.5 स्टार्स देना चाहेंगे.