साल 2020 में लॉकडाउन (Lockdown) का समय जहां कई तरह की परेशानियां लाकर आया था वहीं इसने लोगों की कई फायदे भी पहुंचाए. काम बंद और लोगों की सड़क पर आवाजाही कम होने के चलते पर्यावरण में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले थे. लेकिन जैसे-जैसे अब स्थिति सामान्य रूप से पटरी पर लौट रही है उसी के साथ पर्यावरण (Environment) भी पहले की तरह प्रदूषित होता दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने आज इसी बात को लेकर अपनी चिंता जताते हुए ट्वीट किया है.
जूही ने ट्विटर पर लिखा, "मुंबई में हवा को क्या हुआ..?? मैं अपनी बालकनी में चलने की कोशिश कर रही थी और मुझे लगा कि मेरे श्वास में धूल मिली हुई है, सिर्फ धूल. हो सकता है कि लॉकडाउन इतना बुरा भी नहीं था क्योंकि मुझे याद है तब हवा कितनी बेहतर थी."
What has happened to the air in Mumbai ..?? I tried to walk in my balcony... and I felt like I was inhaling dust... only dust 🥺Maybe the lockdown wasn’t so bad after all, I remember the air being so blissfully clear 😇🤩🤩
— Juhi Chawla (@iam_juhi) January 12, 2021
आपको याद होगा कि लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण के लिहाज से काफी बदलाव भी देखने को मिले थे. फिर चाहे वो पशु-पक्षी हो या हमारा वातारण, इसमें आए अनुकूल बदलाव को सभी ने सराहा था. जूही चावला के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपने-अपने ढंग से इसके कारण बताए.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुंबई की लोकल ट्रेन बंद होने के कारण ज्यादातर लोग सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं जिसके कारण प्रदुषण बढ़ रहा है तो किसी ने शहर में चल रहे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य को इसको वजह बताई.