जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) इस ईद (Eid) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. उनकी ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से सिनेमाघरों में टकराने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स ने जॉन की इस फिल्म की रिलीज को पीछे धकेलने का फैसला कर लिया है. मिडडे की खबर के मुताबिक मेकर्स ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके इस बात का ऐलान किया है कि वो जॉन अब्राहम की इस फिल्म की रिलीज डेट को पीछे खिसका रहें हैं. मेकर्स ने इसके पीछे कोरोना की दूसरी लहर जिम्मेदार माना है.
मेकर्स ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इस मुश्किल भरे वक़्त में लोगों की सुरक्षा और हेल्थ बेहद जरूरी है. हमारी फिल्म आगे भी रिलीज हो सकती है.
IT'S OFFICIAL... #SatyamevaJayate2 postponed... #SMJ2 OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/bRHeANIsz0
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2021
आपको बता दे कि पहले ये फिल्म पिछले 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते थियेटर बंद रहे और रिलीज डेट पीछे खिसका दी गई थी. जिसके बाद इसे ईद पर रिलीज करने का फैसला लिया गया. लेकिन अब एक बार फिर मेकर्स ने लोगों का ध्यान रखते हुए इसे थियेटर में रिलीज ना करने का फैसला लिया है.