John Abraham Shoots for Attack: बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में जुटे हुए हैं. जॉन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अटैक' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके सेट से वह लगातार अपने मजेदार फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर कर के फिल्म से जुड़ी झलकियां देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को भी उनके नए पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है.
जॉन ने आज इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी फिल्म 'धूम' के उसी रोमांचक अंदाज में ही स्पोर्ट्स बाइक पर बैठकर राइड करते नजर आए. ब्लैक शर्ट और जीन्स पहने जॉन अपनी इस बाइक पर अपने बेहद शानदार अंदाज में नजर आए.
View this post on Instagram
दरअसल जॉन अपनी फिल्म 'अटैक' के लिए शूट कर रहे थे और यह वीडियो भी शूटिंग के दौरान एक सीन को फिल्माते समय रिकॉर्ड की गई है. वीडियो को देखकर प्रतीत होता है कि जॉन किसी स्टंट सीन के लिए शूट कर रहे थे.
बता दें कि फिल्म 'अटैक' में जॉन जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं और इसका निर्माण जॉन अब्राहम जयंतीलाल गड़ा और अजय कपूर के साथ मिलकर कर रहे हैं.