COVID-19: ऋतिक रोशन ने की अपील, कहा- मैं जानता हूं कि कुछ बड़े किसी की नहीं सुनते हैं लेकिन बाहर जाने में बहादुरी नहीं है
ऋतिक रोशन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने देश में मुसीबत की इस घड़ी में शहर और समाज के सबसे बुनियादी कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात पर जोर दिया है. ऋतिक रोशन ने आज ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि कृपया करके घर पर रहें और बिना जरूरी कारण के बाहर न निकलें. ऋतिक रोशन ने वीडियो पोस्ट करके सभी बच्चों से मदद मांगते हुए कहा कि अब आप ही हमारी मदद कर सकते हैं.

ऋतिक ने कहा कि मैं जानता हूं कुछ बड़े ये बात नहीं समझते हैं कि कोरोना वायरस की इस स्थिति में बाहर जाने में कोई बहादुरी नहीं है लेकिन आप उन्हें समझा सकते हैं कि अगर उन्हें घर और परिवार की चिंता है तो उन्हें बाहर नहीं जाना चाहिए.

इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाते हुए ऋतिक  ने गुरुवार को ट्वीट किया, "एक ऐसे वक्त में, हमें हर संभव वह चीज करनी चाहिए, जिससे हमारे समाज और शहर की सबसे मूलभूत कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें. मैंने बीएमसी कार्यकतार्ओं और अन्य कार्यवाहकों के लिए एन95 और एफएफपी3 मास्क खरीदें हैं."अभिनेता ने इसके बाद मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का आभार जताया, जिन्होंने महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का उन्हें यह मौका दिया. ये भी पढ़ें: Happy Birthday Hrithik Roshan: इन 5 मुश्किल हालातों में खड़े रहकर ऋतिक रोशन ने साबित किया कि वो रियल लाइफ में भी हीरो हैं

ऋतिक ने आगे कहा, "महामारी पर रोक लगाने के प्रयास में महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर मुझे देने के लिए मैं आदित्य ठाकरे का आभारी हूं. अपनी तरफ से यथासंभव चीजें करना अभी हमारा कर्तव्य है." ये भी पढ़ें: Janata Curfew के दिन Amitabh, Kartik, Hrithik, Deepika, Ranveer ने बजाई ताली | Celebs Spotted

अभिनय की बात करें, तो ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'वॉर  (War) में नजर आए थे, जिनमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) थे.

(With Inputs from IANS)