हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. एक लंबे समय के बाद हिमेश एक बार फिर बतौर एक्टर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी में हैं. लेकिन इस बार हिमेश का धमाका डबल होने जा रहा है क्योंकि हिमेश फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म इंटरनेट सनसनी रानू मंडल की मधुर आवाज भी सुनने को मिल रही हैं. जबकि पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान भी नजर आ रही हैं.
फिल्म के इस ट्रेलर की बात करे तो डबल रोल में हिमेश रेशमिया एक ही लड़की सोनिया मान के प्यार में पागल दिखाई दे रहे हैं. दोनों उसे पाने ले लिए एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. अब ऐसे में किसकी जीत होती है ये फिल्म में दिखाई देगा. हालांकि फिल्म का ट्रेलर बेहद ही खास है. यह भी पढ़े: हिमेश रेशमिया-रानू मंडल का न्यू सॉन्ग 'आशिकी में तेरी' हुआ रिलीज, आते ही इंटरनेट पर मचाया धमाल
फिल्म के ट्रेलर में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक का जादू भी काफी देखने को मिल रहा है. रानू मंडल का गाना तेरी मेरी कहानी के साथ ही इसमें आशिकी में तेरी गाने का पंजाबी वर्जन तड़का देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की कहानी हिमेश रेशमिया ने लिखी है जबकि इसे डायरेक्ट किया है राका ने. ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.