Himesh Reshammiya-Ranu Mondal Songs: हिमेश रेशमिया और रानू मंडल की आनेवाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' से उनका नया गाना 'आशिकी में तेरी' (Ashiqui Mein Teri) आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस गाने को हिमेश और एक्ट्रेस सोनिया पर फिल्माया गया है. इस गाने को हिमेश ने रानू के साथ मिलकर गाया है. गौरतलब है कि फिल्म का ये गाना एक बार फिर दर्शकों के लिए रीक्रिएट किया गया है. ये भी पढ़ें: रानू मंडल ने उदित नारायण के साथ रिकॉर्ड किया गाना, हिमेश रेशमिया ने शेयर किया ये खूबसूरत Video
साल 2006 में रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म '36 चाइना टाउन' (36 China Town) में इस गाने को पेश किया गया था. ये गाना दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था और अब हिमेश ने इस गाने की यादों को ताजा करते हुए इसे एक नए अंदाज में रानू की आवाज में रिलीज किया है.
फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' (Happy Hardy And Heer) से हिमेश और रानू के अब तक कई गानें रिलीज किए जा चुके हैं. हिमेश ने रानू को अपनी इस फिल्म से सिंगिंग में ब्रेक दिया जिसके बाद से ही उनकी किस्मत चमक उठी है. ये भी पढ़ें: रानू मंडल ने मीडिया को दिखाए अपने तेवर, Viral Video देखकर भड़के लोग
सॉन्ग का ओरिजिनल वर्जन यहां सुनें:
हाल ही में रानू मंडल का वीडियो भी वायरल (Viral) हुआ था जिसमें वो अपने एक फैन और फिर मीडिया को अपने तेवर दिखाती हुई नजर आईं थी. वीडियो के चलते रानू को फैंस की तरह से काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.