नई दिल्ली: जापान में एक अभिनेता द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया हैं. यहां एक जापानी फिल्मों के मशहूर ऐक्टर Haruma Miura ने आत्महत्या कर ली हैं. आत्महत्या करने वाले ऐक्टर की उम्र महज30 साल थी खबरों के अनुसार ऐक्टर शव शनिवार को दोपहर करीब एक बजे उनके घर पर फंदे से लटकता हुआ उनके नौकर ने देखा. जिसके बाद लोगों ने ऐक्टर को अनना-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी कुछ इसी तरफ से आत्महत्या कर ली थी. जो मुंबई केबॉलीवुड में में अभी तक पहली बनी हुई है कि एक उभरता हुआ अभिनेता ऐसा कदम क्यों उठाया.
फिलहाल अभिनेता Haruma Miura ने ऐसा कदम क्यों उठाया अब तक किसी को इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबरों के अनुसार जापान के अखबार और न्यूज वेबसाइट में छपी खबरों की मानें तो उन्हें शनिवार को काम पर जाना था. लेकिन वह काम पर नहीं गए बल्कि घर में फंसी लगाकार आत्महत्या कर ली. वहीं अभिनेता Haruma Miura के मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि लोग जापानी ऐक्टर और सुशांत के केस में कई समानताएं देख रहे हैं. क्योंकि दोनों की उम्र 30 साल की थी. दोनों ने जीवन में सफल होने के बाद ऐसा कदम उठाया है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत केस में यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान
फैन्स का ट्वीट:
rest in peace, haruma miura. it’s devastating that your life was cut so short at such a young age 😞 but thank you for all of the wonderful memories your incredible talent has given the world. shine bright. 💔 pic.twitter.com/sxPRaWKEnt
— 𝘵𝘢𝘬𝘦 𝘪𝘵 𝘴𝘰𝙨𝙤𝙣𝙙𝙤𝙨 ♪ (@newsnoai_) July 18, 2020
आपको महेशा याद किया जाएगा:
I don't think I'll ever forget this smile.
Rest in peace Angel.
Haruma Miura.#三浦春馬 pic.twitter.com/zDK63G3Bnb
— YIZHANWILLPREVAIL STILL HAS FINALS🌈 (@lwjsblueballs) July 18, 2020
Haruma Miura के निधन पर श्रद्धांजलि
Haruma Miura.
One of the best JP actors in our generation.
Gone to soon. *sob*
Hope he finally finds his rest and peace with his battles.
We will miss you forever, our beloved Kazehaya-kun.
We love you.#三浦春馬 pic.twitter.com/cdL8x05t48
— いい人生。良い人生。(SEMI-HIATUS coming july) (@RBamnos) July 18, 2020
खबरों के अनुसार Haruma Miura जापानी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सफल ऐक्टरों में से एक थे. उन्होंने पाने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप की थी. जब वह7 साल के थे तब से ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2007 में आयी फिल्म Koizora और 2010 में आयी फिल्म Kimi ni Todoke से अपनी पहचान और मजबूत कर ली थी. जिसके बाद से जापान में हर कोई इनका दीवाना हो गया.