
Govinda-Sunita Controversy: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पति के करियर को लेकर नाराज़गी जाहिर की है. सुनीता ने कहा कि गोविंदा जैसे दिग्गज कलाकार का घर पर बैठना उनकी ज़िंदगी को बर्बाद कर रहा है. Zoom से बातचीत में सुनीता ने कहा, “मैं अक्सर गोविंदा से पूछती हूं, ‘इतने बड़े लीजेंड होकर घर पर क्यों बैठे हो? आपके उम्र के एक्टर्स जैसे अनिल कपूर, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ कितना काम कर रहे हैं. आप क्यों नहीं करते?’” गोविंदा, जो 90s और शुरुआती 2000s में हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में से एक माने जाते थे, उनका करियर 2008 के बाद से ढलान पर आ गया. उन्होंने 'रावण' और 'किल दिल' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए, लेकिन वापसी पूरी तरह सफल नहीं रही.
उनकी आखिरी फिल्म 'रंगीला राजा' 2019 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. सुनीता ने गोविंदा की इस हालत का कारण उनके आसपास के लोगों को बताया. उन्होंने कहा, “उसके दोस्त उसे यह नहीं बताते कि आजकल के दर्शक 90s वाली फिल्में नहीं देख रहे. दो कौड़ी के पैसों के लिए उसकी ज़िंदगी क्यों बर्बाद कर रहे हो? उसे कहो वजन कम करे या अच्छा दिखे.”
सुनीता और गोविंदा की प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. जब गोविंदा बी.कॉम के फाइनल ईयर में थे, तब सुनीता नौंवी कक्षा में पढ़ रही थीं. सुनीता अपनी बहन के घर रहती थीं, जिनकी शादी गोविंदा के मामा से हुई थी. शुरू में रिश्ते में झिझक थी लेकिन बाद में यह एक मजबूत बॉन्ड में बदल गया. दोनों ने 1986 में शादी कर ली थी, लेकिन चार साल तक इस रिश्ते को सीक्रेट रखा. आज उनके दो बच्चे हैं - यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा. जानकारी के अनुसार, यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.
गोविंदा की वापसी को लेकर फैंस को आज भी उम्मीद है, लेकिन सुनीता की यह टिप्पणी इस बात की ओर इशारा करती है कि वह खुद चाहती हैं कि गोविंदा फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएं.