Virar Fire Tragedy: विरार के अस्पताल में हुए भयावह हादसे पर अभिनेता Govinda ने जताया शोक, ये कहकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
गोविंदा और विरार के अस्पताल में लगी आग (Photo Credits: Instagram)

Govinda Expresses Tribute over Virar Fire Tragedy: पालघर के वसई-विरार जिले स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में शुक्रवार की रात को लगी भीषण आगे के चलते 13 कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की मौत हो गई. इस भयवाह घटना ने देशभर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात के 3 बजे आईसीयू वॉर्ड में अचानक आग लगने के चलते इन मरीजों की मृत्यु हो गई.

इस घटना को लेकर अब अभिनेता गोविंदा ने शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. विरार में पले-बड़े गोविंदा इस समय अपनी पत्नी के साथ कोलकाता में मौजूद थे जब उन्हें इस घटना का पता चला.

ये भी पढ़ें: Mumbai: विरार के विजय बल्लभ कोविड हॉस्पिटल के ICU में लगी भीषण आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा शेयर किये गए पोस्ट में गोविंदा ने कहा, "इस दर्दनाक घटना के बारे में सुनकर मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं. जिन लोगों ने अपनों को खो दिया उनके साथ मेरी संवेदनाएं. हम सब मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. प्रार्थना करें कि हम इस परिस्थिति से बाहर निकल सकें. इस घटना में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई हस्तियों ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.