गौहर खान (Gauhar Khan) अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों कुछ ही घंटे में हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे को हो जाएंगे. दोनों के शादी के फंक्शन पिछले कुछ दिनों से चल रहें हैं. गौहर की मेहंदी के बाद अब संगीत सेरेमनी की भी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिसमें इनकी ख़ुशी देखते ही बन रही है. ऐसे में अब गौहर के संगीत सेरेमनी से गाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके होने वाले ससुर यानी जैद के पिता इस्माइल दरबार गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं. नामी म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार बेटे की शादी के फंक्शन में अपने हिट गाने तड़प-तड़प के गाते दिखाई दिए.
इस दौरान स्टेज पर पर उनके साथ गौहर और जैद भी सुर से सुर मिलाते नजर आए. इन सभी की ये मस्ती देखते ही बन रही है. आप भी देखिए ये खास वीडियो. यह भी पढ़े: Gauahar Khan Sangeet Ceremony: गौहर खान और जैद दरबार के संगीत सेरेमनी से Photos और Videos आए सामने, देखकर कह उठेंगे- ये जोड़ी है नंबर 1
View this post on Instagram
आपको बता दे कि इससे पहले गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी की फोटो शेयर कर अपने भाई का ब्यूटीफुल आउटफिट के लिए शुक्रिया किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि "मेंहदी की रात आई. थैंक यु मेरी जान इस बेहद खुबसूरत ड्रेस गिफ्ट देने के लिए. यह गिफ्ट मुझे मेरे भाई ने 4 साल पहले गिफ्ट किया. आप मेरे शादी में नहीं आ सकते लेकिन आपका प्यार और आशीर्वाद निश्चित रूप से मेरे साथ है.”