फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees) ने एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) पर लगाए गए अपने बैन को हटा दिया है. अभिनेत्री पर कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का आरोप था. इसके चलते FWICE ने उनके खिलाफ ये सख्त कदम उठाया था और उनपर बैन लगाया गया था. पिछले महीने गौहर पर कोविड-19 रूल्स की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बृहनमुंबई महानगरपालिका ने 15 मार्च को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
बीएमसी (BMC) का आरोप था कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद गौहर खान शूटिंग के लिए बहार निकली थी. इस बात को लेकर FWICE ने भी अपनी नाराजगी जताई थी और उनपर बैन लगाने की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना नियमों की अनदेखी कर Gauahar Khan पड़ी मुश्किल में, FWICE लेने जा रहा है बड़ा फैसला
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, FWICE ने उन्हें इस बात वार्निंग दिया है. कहा गया कि अगर गौहर ने ऐसी गलती फिर दोहराई तो उनपर पुनः लगाया गया बैन नहीं हटाया जाएगा. गौहर जिस वेब सीरीज के लिए शूट कर रही थी उसके प्रोड्यूसर ने FWICE से आग्रह किया कि उनपर लगाया गया बैन हटा दिया जाए वरना इससे उन्हें काफी नुक्सान होगा और अन्य कलाकारों के शूटिंग शेड्यूल में दिक्कतें भी आएंगी.