Gauahar Khan ने अपने कथित बॉयफ्रेंड Zaid Darbar को जन्मदिन पर इस अंदाज में दी बधाई!
गौहर खान और जैद दरबार (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने कथित प्रेमी जैद दरबार (Zaid Darbar) के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जैद और अभिनेत्री व्हाइट ड्रेस में ट्वीनिंग करते आए रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड गुब्बारे लगे नजर आ रहे हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जैद दरबार आप एक दुआ के जैसे हो, मैं कामना करती हूं कि आपके जीवन में खुशियों, सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और शौहरत की भरमार हो. आमिन. आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन हो. आप बहुत ही अच्छे और हॉट हो, मेरे मुस्कुराने की वजह भी आप ही हो. मैं दिल से आपके लिए दुआ मांगती हूं." यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: घर से लौटी गौहर खान का बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने रोमांटिक अंदाज में किया स्वागत

गौहर खान के इस प्यारेसे से मैसेज और बर्थडे सरप्राइज के लिए जैद ने कमेंट पर लिखा, "आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया गौहर, आपका साथ होना किसी के लिए आशीर्वाद हैं. क्या पार्टी थी. जैद और गौहर खान की यह रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.