![Ganapati Bhajans: लता मंगेशकर, शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर के इन सुप्रसिद्ध भजनों के साथ करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें Ganeshotsav Bhajan List Ganapati Bhajans: लता मंगेशकर, शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर के इन सुप्रसिद्ध भजनों के साथ करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें Ganeshotsav Bhajan List](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/23-Image-380x214.jpg)
Ganesh Chaturthi 2020 Bhajans: गणेशोत्सव का त्योहार आनेवाले 22 अगस्त, शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. कोरोना संकट के चलते इस त्योहार से जुड़े कई विशेष कार्यक्रम भले ही रद्द हुए हैं लेकिन लोग अपने के मन से गणपति बाप्पा के प्रति ज़रा भी कम नहीं हुआ है. आज भी लोग उसी उत्साह और प्रेम के साथ श्री गणेश के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. सालभर लोग इस फेस्टिवल का इंतजार करते हैं और इसमें कोई दोराय नहीं कि ये कई खुशियां लेकर आता है.
इस शुभ मौके पर हम आपके लता मंगेशकर, आशा भोसले, सुरेश वाडकर, शंकर महादेवन समेत अन्य हस्तियों द्वारा गाए हुए गणेश भजन, मंत्र और गीत लेकर आए हैं जिसे सुनकर आपका ये त्योहार और भी मंगलमय और मधुर बन जाएगा.
सुरेश वाडकर-लता मंगेशकर गणेश भजन जूकबॉक्स
मोरया रे बाप्पा मोरया (आशा भोसले)
बाप्पा मोरया मोरया रे (सोनू निगम)
एकदंताय वक्रतुण्डाय (शंकर महादेवन)
श्री सिद्धिविनायक मंत्र और आरती (अमिताभ बच्चन)
गणपति स्तुति (पंडित जसराज)
ॐ गं गणपतये नमः (सुरेश वाडकर)
इन विशेष गणपति भजन और मंत्रों से यकीनन आपका वातारण शुद्ध और भक्तिमय हो जाएगा. भक्तों के चहेते गणपति बाप्पा के इस त्योहार के लिए आप सभी को लेटेस्टली हिंदी की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं.