मयूरी कांगो (Mayoori Kango) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत तो आजमाई थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी. लोग उन्हें बस एक गाने की वजह से जानते हैं. सॉन्ग 'घर से निकलते ही' से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. मयूरी कांगो ने साल 2000 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट वर्ल्ड में अपने कदम रखें. अब खबर है कि उनको गूगल इंडिया (Google India) में 'इंडस्ट्री हेड एजेंसी बिजनेस' का पद दिया गया है.
मयूरी कांगो ने फिल्म 'नसीम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'पापा कहते हैं', 'बादल', 'पापा द ग्रेट', 'बेताबी' और 'होगी प्यार की जीत' जैसी फिल्मों में अभिनय किया. जब उन्हें फिल्मों में सफलता नहीं मिली तब उन्होंने टीवी शोज में काम करना शुरू किया मगर उनका करियर ट्रैक पर नहीं आ पाया.
साल 2003 में मयूरी एनआरआई आदित्य ढिल्लन के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. इसके बाद वह यूएस में ही सेटल हो गईं. वहां पर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क से अपनी एमबीए की पढ़ाई की. इसके बाद मयूरी ने असोसिएट मीडिया मैनेजर के तौर पर न्यूयॉर्क की एक डिजिटल एजेंसी 360i में काम किया. इन दिनों वह भारत में ही रहती हैं. उनका एक बेटा भी है.
यह भी पढ़ें:- गूगल इंडिया के हेड राजन आनंदन का इस्तीफा, विकास अग्निहोत्री संभालेंगे कार्यभार
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मयूरी ने कहा था कि, "बॉलीवुड में आने से पहले लोगों को अपनी पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए. खासतौर पर अभिनेत्रियों को..... क्योंकि उनका करियर ज्यादा से ज्यादा 10 साल लंबा होता है. एक बैकअप ऑप्शन होना चाहिए."